उफ़्फ़ ये मुसीबतें
शादी में फू फ़ा
"अरे जंबो🧐!! तुम अभी तक तैयार नहीं हुई ? बारात बस आने वाली होगी।" एक अजनबी औरत ने मुझसे कहा
"जी हुई तो थी, ये पोशाक तो नहीं पहनी थी मैने।😮"
"अरे,तमीज छू कर भी नहीं गुजरी इस लड़की को"🤨 एक अनजान औरत ने मुझे घूरते हुए कहा
"अरे ना पूछो🙄😏। कोई सलीका नहीं, बहनों के ऊपर डिपेंडेंट, सारा काम और ख्याल वही करती हैं खाला" अजरा ने भी शिकायत लगाई
यह कौन है जिसको अज़रा पहचानती है मैं नहीं🤔🙄 "देखिए ना सलवार कौन सा तो कुर्ता कौन सा, कुर्ता भी मरदाना लगता है ,और दुपट्टा कहां है तुम्हारा🧐 ?"
"अरे!😧 मैं शादी के हॉल में बिखरे बाल और उल जलूल हुलिए मैं क्या कर रही हूं और ये शादी का फंक्शन मेरे यूनिवर्सिटी में क्यों हो रहा है?"
" तुम वहां बैठो😒👿!" Bestseller accessories एक खतरनाक वेटर ने मुझे भीखमंगो की तरह प्लेट दी और जमीन पर बिछे बोरे पर बैठने को कहा ,उसकी इस हरकत पर मेरा गुस्सा बेकाबू हो गया मैंने उसी का दिया हुआ प्लेट उसी के ऊपर दे मारा,😬😤
Marriage dinner |
उस को मारने के जोश में मै कीचड़ में जा गिरी😰 उफ्फ कैसा मटियाला पानी था गरम गरम हाथो और बाजुओं पर तेज़ी से महसूस हुआ😖
"मम्मा,,s,,,s,,😩।"
" हैं,,🤔😕??" कोई मुझे नन्हे हाथो से जगा रहा था, ज़रा को समझ आया कोई बच्चा मेरे साथ ही लेटा था "उफ्फ शुक्र है ये ख्वाब था😌 "।।।।अभी सुकुन की सांस ली ही थी कि फौरन महसूस हुआ कि मै बच्चे की वजह से भीग गई हू ना जाने कौन लोग है जो बच्चो को ऐसे बिना डायपर छोड़ देते है??😡 हाय रे,,😩 मै तो रोने को हो गई खैर शादियों के घरों में कुछ छोटी बातो को नजरंदाज करना ही पड़ता है 🙄
"अप्पी! क्या हुआ ऐसे क्यों बैठी है?😯"
अतिया जो दुपट्टे में किरण लगा रही थी बोली
"कुछ खास नहीं, बस इस बच्चे की अम्मी की समझदारी की वजह से भीग गई हूं😕"
"है,,।।,, मतलब 🤔?"
"मतलब के बिना डायपर मेरे पास लिटा दिया और इन जनाब ने अपना काम कर दिया🙁पता नहीं कौन समझदार है ?😕"
"अरे अपी😬। शःश:😳🤫आहिस्ता बोलिए चाची के भाभी का नाती है, सुन लेंगी तो चाची को ऐसे ऐसे सुनाएंगी ,फिर चाची आपको ऐसे ऐसे सुनाएंगी की
सुनम सुनाई में अच्छा खासा बखेड़ा हो जाएगा😵🤫😬"
" चलो कोई ना, मै अब नहा लू तुम इसकी अम्मी को बता दो बच्चा गीला और शायद भूखा भी है😗"
"ठीक है 😄लगता है आज बारिश होगी🤔"
मैंने आसमान देखा वाकई मौसम दिलकश था इस वक़्त मै चाची के साथ कच्चे आंगन में बैठी थी
"ओह अम्मी की कॉल।😃 हेलो अम्मी?
" हां बेटा जंबो कैसा है मेरा बच्चा☺️ ?"
" मैं ठीक हूं दादी आप कैसी हो ,कब आओगे😃😉?
ऐसे वक़्त में दादी का कॉल,, मैं बच्चों जैसे खुश हो गई😁
" बस मेरा बच्चा ,तेरे अब्बू के ऑफिस वाले छुट्टी ही नहीं दे रहे हैं, मैं तो कहती हूं इस निगोड़ी ड्यूटी का मैं क्या करूं मेरे बेटे को सबसे दूर कर दिया है🤨🙄😒"
वह हजार बार वाली बात दोहराने लगी
"तेरे अब्बू से कहती हूं कि जरा जल्दी करें😉"
"हां दादी मैं बहुत उदास हो गई हूं आप लोगों के बिना😞" मैंने दिल की बात बोली तो सामने चाची भी सब सुन रही थी, उदास वाली बात पर उन्होंने नाराजगी जाहिर कर दी
" वह दोनों आपका ख्याल तो रख रही है ना🧐?
" हां बेटा बस घर में सन्नाटा सा हो गया है, तू कैसी रौनक लगाए रहती थी, ना कहीं कुछ टूटने की आवाज ना क्रिकेट देखते तेरे शोर ,ना फोन पर तू जो अपने दोस्तों से झगड़ा करती थी उनकी आवाज आती है, ना ही डांट अब किसी को पड़ती है ,बस दोनों चुपचाप काम करके अपने मैं मगन😮😯" वह बेचारी भोलेपन में बोल रही थी यहां चाची और उनके मोहल्ले की औरतें यह सब सुनकर खी खी कर रही थी🤭🤭 मैं वाकई में खिसिया गई 😶
Gharana shadi ka |
Best mobile phone एक बच्ची मेरे बालो में मेहंदी भी लगा रही थी "। ज़बरदस्ती 🙄।"
"अच्छा दादी आप की तबीयत कैसी है😅? "मैंने जल्दी से बात बदली
"सब ठीक है तू अपना ख्याल रखना मैं जल्दी ही आती हूं 😊😉"
"जी दादी☺️"
"ये बता की ज़किया कैसी है😀?"
"जी वह भी अच्छी है बल्कि बहुत अच्छी है😏😁" मैंने उसे देखते हुए दांत निकाले
" हां चल अपनी चाची को फोन दे मैं जरा हाल ले लूं😊।।।।।"
चाची को फोन देकर मैं टूटी दीवार बनाने के लिए तैयार हो गई, रस्टी मंगवाए गए सामान ले आया था
"ये लीजिए अप्पी । कीले ,हथौड़ी और कागज़ चिपकने वाला सबसे बड़ा वाला टेप ।।।वैसे इन सब का आप करेंगी क्या😉🤔" सामान देने के साथ उसकी ज़बान भी चल रही थी
"कुछ खास नहीं बस इस टूटी दीवार को टेम्प्रेरी तौर पर ठीक करना है कम से कम शादी तक तो कोई कुत्ता ना आने पाए 😒"
"अच्छा 😃😂 वो कैसे ?"मोना कि पिटाई वाली बात याद आने पर वो भी हस कर पूछने लगा
"उसकी फिकर ना करो 🙂😉"मैंने मुस्करा कर कहा
अहाते में सारे कार्टन रक्खे थे जो मैंने छत पर बच्चों से छीनकर भगाया था
मैंने उन सभी का जायजा लिया और एक मजबूत वैक्स कोटेट गत्ते को उठा लिया
FunZakheera |
उठाते साथ मै धक से रह गई😲 एक बच्चा सिर्फ डायपर और हाफ शर्ट पहने उस कार्टन के नीचे क्या कर रहा था ?उसने भी मुझे चौंक कर देखा
"अा ssssssss😩" की एक लंबी तान लेंते वो खड़ा हो गया बाकी सारे कार्टन के नीचे से और बच्चे निकलने लगे, गुड़िया ,टेडी बीयर ,बोतल, बॉल और बिल्ली का ज़िंदा बच्चा😸 जो गत्ता हटते ही मेरे पैर से लडते भिड़ते भाग गया ,मै हैरान बस देखती रह गई😳
"क्या हो गया ज़ैन?🧐" उन सब में सबसे बड़ी लड़की बोली
" देखो अप्पी इन्होंने मेरा घर ले लिया 😞"
Masti time |
उसकी शिकायत पर मैं वाकई शर्मिंदा हो गई 😥उन सब की आंखो में मेरे लिए गुस्सा साफ दिख रहा था😡😤
"आप फिल क्यों आ दई ? अब हम नीचे खेल लएं है, हमाला घल वापछ कलिए 👶" सबसे छोटे पैकेट ने भी बोलना जरूरी समझा शायद पहले दिन के झगड़े का असर अभी भी था😅
"अच्छी बात है ,तुम सब खेलो ।यहां तो इतने सारे कार्टन रखे है मिल बांट कर खेलो 🤔😅" इतना बोल मैंने वहां से निकलते में भलाई समझी
सारे बच्चो की गुस्सीली नजर😡 मै अपने पीछे महसूस कर सकती थी 😓
"अरे अपी। इन सब से दुश्मनी अच्छी नहीं, सुना आपके खिलाफ दुश्मन खेमे में प्लान बन रहे 🧐😏🤭"
बंटी ने हस्ते हुए कहा
"कोई ना। हम दुश्मन को भी दोस्त बनाने का हुनर रखते है
लोग तो मुझे देख कहते है इस शख्स की आंखो में अपना बनाने का सहर जगमगाता है।😌😌"
"वाह वाह ।😉👌"पास से गुजरती चाची दाद दिए बिना ना रह सकी
"अब ज़रा मेरी हेल्प करो ,पहले इस कार्टन को होशियारी से पूरा खोल दो और टेप से सारे सिरे जोड़ दो 🙂"
"जी अपी, लेकिन आपको ये डब्बा टूटी दीवार के मुकाबले ज़्यादा बड़ा नहीं लग रहा? मेरे ख्याल से आधा कार्टन काफी होगा🤔" बंटी और रस्टी फर्माबरदरी से हाथ बटाने के साथ साथ मशवरा भी देने लगे
"हां ! लग तो मुझे भी ऐसा ही कुछ रहा है 🤔"
बोलने के साथ मेंने पैर से टूटी दीवार पर लात जमा उसकी मजबूती चेक करनी चाही ,लेकिन बेचारी दीवार मेरे वार को सह ना सकी और उधर भरभरा कर पांच ईंट और शहीद हो गई 😥
"ओह !ये क्या किया अपी 😲?अब मुझे लगता है डब्बा और टूटी जगह की प्राब्लम साल्व हो गई 🤭🤣हाहहाहा" ये शान था जो हाथो में नाश्ते का सामान ले कर जा रहा था
"बचपन में फुटबॉल खेलने की वजह से मेरे किक ज़रा ज़्यादा दमदार है तभी शायद ऐसा हुआ या फिर दीवार ही कमजोर थी नहीं रस्टी!?!😉😅" मैंने अपनी शर्मिंदगी मिटाने के लिए बात बनाई
"जी बिल्कुल ☺️🤭☺️🤭"हस हस उन दोनों का चेहरा लाल हो गया
इसके बाद मैंने दोनों के साथ मिल उस गत्ते को टूटी दीवार में किलो के सहारे कामचलाउ रोक बना दी इस दौरान दोनों की खी खी को कन्ट्रोल करना ज़्यादा मुश्किल रहा 😄😌
Sweet home |
काम बहुत जल्दी निपट गया बच्चे अभी भी मुझे घूर रहे थे
" वैसे ये दीवार टूटी कैसे ?🤔" मैंने वजह पूछी
"बस जी गुड्डू भाई( सीमा के शौहर) को ट्रैकटर चलाने का शौक चढ़ गया 🚜और मारे जोश के ऐसे खुश हुए की ट्रेक्टर को दीवार तोड़ पार्क करने लगे
बस ,,।🤭🤣"
"ओके ओके समझ गई😂" (मै गुड्डू भाई से बहोत कम ही मिली थी )
काम करते मैंने देखा अफगान दादी 👵अपने तख्त पर बैठी बड़े मुहब्बत से हम लोगो को देख रही थी बीच बीच में हाथ भी उठा कर हम लोगो को पक्का दुआ ही दे रही थी, उनको खुश देख मै भी खुश हो गई😄 लेकिन........
बेटा जंबो ये काम तो हो गया अब इस गुंडा गैंग का भी कुछ करना होगा मैंने दिल ही दिल में सोचा🤔😄
"अप्पी अब इन लोगो का क्या करेंगी ? 😏"
बंटी ने शौक से पूछा ,मुझे तो लगा जैसे उसने मेरे मन की बात जान ली हो😂
"कर लेंगे कुछ ना कुछ तुम बस कल कुछ सामान ले आना 😉😌"
"अब क्या लाना है , सामान लेने गया था तभी बता देती अप्पी 🤨😒" मुंह फुलाए उसने पूछा
"कुछ खास नहीं रिश्वत मंगवाना है 😉😌"
Bacho ki rishwat😂 |
Bacho ki kamjori😂 |
मैं शरारत से मुस्कुराई तो वो दोनो भी हस पढ़े😀
"जंबो बेटा ! ज़रा यहां आना😯 " चाचा ने मुझको आवाज़ दी
" मै सामान की लिस्ट तुमको दे दूंगी कल शाम तक सामान ज़रूर ले आना🧐" दोनों को समझा कर मै चाचा की बात सुनने चली गई जो मुझे जवेलरी शाप जाने का कह रहे थे
मै शॉपिंग से सख्त बोर होती थी लेकिन चूंकि अतिया बीबी ने कुछ एक गहने दोबारा सही करने को दिया था और होने वाली दुल्हन का बाहर निकलना यहां के लोग अच्छा नहीं समझते
सो नाचार मुझे हामी भरनी पड़ी😌😒
__
"जंबो ! जरा चाय बना दो 🙂" पकौडी का मिक्स्चर बनाती सीमा ने मुझसे कहा
अभी अभी हुई जबरदस्त बारिश से सबका मूड चाय और पकौड़ी का हो रहा था😋😊
"वैसे जंबो यार ! तुमने दीवार बना कर बहुत अच्छा किया लेकिन बारिश से कुछ गड़बड़ तो नहीं होगी?😄🤔"
"अरे नहीं !मैंने वैक्स कोटेड डब्बा लगाया है, हां कमजोर हो जाएगा लेकिन अपनी जगह से हटेगा नहीं, बाद में तो चाचा जी ऐसे दीवार चुनवाएंगे 😜की उस कुत्ते की आत्मा भी ना आ पाएगी 🤣हाहाहा "हम दोनों ज़ोर से हंस पड़े
"अरे अप्पी लोगों ! कुछ सुना आप दोनों ने? 😧"
"क्या बात है ?तुम्हारी पिटाई हो गई क्या 😉😜"मैंने रस्टी और आदिल को छेड़ा
"जी नहीं !😌बस ,आज के बाद फूफा जी शायद ही शादियों में काम करने की जिद करें😏"
" क्यों ?😲" हम दोनों लड़कियां चौक गए " फूफा जी तो नाराज थे कि उनको कोई इंपॉर्टेंस नहीं दी जा रही थी🤔 " मैंने कहा
"अरे अभी आज शाम में बारिश हुई थी ना! और टेरिस पर लाइटिंग का काम हो रहा था मैं भी वहीं था, फूफा बार बार उन लोगों के काम में कमी निकाल रहे थे ,मैंने एक दफा कहा भी कि यह लोग अपने काम में माहिर है लेकिन इनको सुकून नहीं आ रहा था अपने हाथों से तारों को ठीक करने लगे ,ना जाने कौनसी तार कटी हुई थी? बस चेक करने के दौरान उन्होंने उसे पकड़ लिया और मज़े की बात उनके आगे के दो दांत नकली हैं 😂, इधर करंट लगा ⚡उधर झ्टके से हाथ, मुंह से टकराया ,और दोनों दांत जमीन पर 😮बस अब नीचे 'लाकर' बैठाए गए हैं, जल्दी से हल्दी दूध बना दीजिए इनके लिए😯🧐" रस्टी की किस्सागोई सीमा और आदिल खी खी 😂करने लगे
मैंने बहुत तमीज से दूध गर्म करने रख दिया और सब को डांटा ,"इस तरह किसी का मजाक नहीं बनाते😐😔" सारे मुझे हैरानी से देखने लगे
सीमा ने कुछ कहने को मुंह खोला था कि चाची की मौजूदगी का एहसास हुआ ,ना जाने कब से वह हम लोगों की बदतमीजी सुन रही थी।
" तुम लोगों में शर्म है ?🧐😐दूध कब का बोला है और तुम यहां कहानी सुना रहे हो? और सीमा तुम समझाने के बजाय हंस रही हो अगर कोई सुन ले तो यह सब मुझे ही सुनाएंगे कि बच्चो को यही तरबियत दी है?🤨"
"जी चाची 😯। मैं भी कब से यही कह रही हूं " मैंने हल्दी दूध उनको देते हुए कहा
" नौटंकी नहीं🤨! मैंने देखा था तुमको, तुम्हारे चेहरे के एक्सप्रेशन मुझे देखते ही बदले थे वरना तो बेटा सबसे ऊंचा कहकहा तुम्हारा ही होता😌😕" मुझे सुनाते हुए हो वापस चली गई
इधर इन तीनों के निशाने पर मैं आ गई 🤨🤨🤨
बहुत मुश्किल से उन तीनों को मैंने चुप कराया 😅और वहां से निकल जाने में ही भलाई समझी क्योंकि मेरी हंसी उड़ाने का मौका मैं कम ही देती थी😜
अब लगता है बाकी के दिनों मै फूफा जी शायद ही कोई नाराज़गी दिखाए
लेकिन हाय रे ।।।।क्या मालूम था अभी जीजाजी भी तो है उनका नाराज़गी वाला टर्न भी तो आना था😧😧😧
Fun Doctor with Fun dose |
खैर वाक़ई थक गई हूं बाकी की बाते बाद में तब तक
टेक केयर एंड टाटा
Itna intezar krwane ke baad aapne story daala, or ab agle part ka phr intezar krna pdega, Jo ki bohot mushkil hota h... Jldi jldi agla part bhi post kriye 🤗🤗
ReplyDeleteJi juroor, ap logo ka sath aise hi milta raha , to apko jada mushkilon ka samna nahi karna padega, jald hi next part upload kiya jayega.
DeleteThanx
Vasim
ReplyDeleteVery nicely written....ha shadi wale ghar main fuffa aur jija naraz hone hi ate hai...hahaha...loved the sketch!! Keep it up.... already waiting for next part
Thanx dear Vasim .
DeleteIts very nice to receive your feedback. Regards team FunZakheera